नवादा न्यूज : वारिसलीगंज के चकवाय गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के वारिसलीगंज इलाके से साइबर अपराधियों के एक ठिकाने से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नकदी सहित बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर पुलिस के प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे मोबाइल नंबरों के आधार पर वारिसलीगंज के चकवाय गांव में एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी है. वहां से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य भागने में सफल रहे हैं.बढ़ता हा रहा साइबर अपराध का दायरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है