मोबाइल, एटीएम, डाटा शीट समेत कई दस्तावेज बरामद
बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
बता दें कि साइबर पुलिस इन दिनों साइबर अपराधियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर साइबर फ्रॉड को दबाेच रही है. पुलिस के भय से साइबर अपराधी ठिकाने बदल-बदल कर ठगी का काम कर रहे हैं. साइबर पुलिस के अनुसार, जिले में करीब 12 सौ मोबाइल नंबर साइबर अपराध में सक्रिय थे, जो आज घट कर करीब 350 तक पहुंच गये हैं. सात साइबर अपराध से संचित संपत्ति की कुर्की जब्ती की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है