नवादा : पटना से दो साइबर ठग गिरफ्तार

नवादा न्यूज : सात लाख रुपये सहित 11 एटीएम कार्ड, तीन आधार, दो पेन कार्ड, चेकबुक सहित एक बाइक जब्त

By GAURI SHANKAR | March 29, 2025 11:01 PM
an image

नवादा न्यूज : सात लाख रुपये सहित 11 एटीएम कार्ड, तीन आधार, दो पेन कार्ड, चेकबुक सहित एक बाइक जब्त

नवादा कार्यालय.

नवादा साइबर थाना की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर करीब 705850 रुपये नकदी समेत 11 एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, दो पेन कार्ड, एक मोबाइल, चेकबुक, वोटर कार्ड तथा एक बाइक, ठगी के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के नवीनगर मुहल्ले निवासी सुरेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया था कि मेरे बेटे सौरभ कुमार से करीब 51 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी थी. जब ठगी का अहसास हुआ, तो साइबर पोर्टल सहित थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में साइबर पुलिस ने आठ माह लगातार अनुसंधान बाद दो साइबर अपराधियों को पटना के रूपसपुर से गिरफ्तार किया है. अपराधियों की पहचान वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के पानापुर पहेमी गांव निवासी बबलू सिंह के बेटे निकेश कुमार तथा जंदाहा थाना क्षेत्र धधुआ गांव निवासी दिलीप सिंह के बेटे विपुल कुमार के रूप में हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version