मशाल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया कमाल
दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता आयोजित
By VISHAL KUMAR | July 7, 2025 7:08 PM
नारदीगंज.
इंटर विद्यालय नारदीगंज के खेल मैदान में सोमवार को दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उद्धघाटन बीडीओ सोनिया ढनढ़ननिया, बीइओ दीपक सक्सेना, उप प्रमुख अमित कुमार, प्रखंड लेखापाल संजीव रंजन, बीआरपी आनंद कुमार आदि ने किया. कार्यक्रम में नारदीगंज प्रखंड के 11 संकुल के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में खेल में 60 मीटर, 100,200 मीटर की दौड़, साइकिल रेस में तीन व पांच किलोमीटर रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद समेत अन्य विद्याओं में छात्र व छात्राएं ने दमखम दिखाया. विभिन्न प्रकार के खेलों में सफल प्रतिभागियों में बालक व बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को मेडल, कप और प्रशस्ति पत्र देकर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार झा, प्रखंड एमडीएम प्रभारी सुभाष कुमार, प्राचार्य विपिन कुमार विमल, संजय कुमार, राकेश कुमार, रामबालक चौधरी विभिन्न विद्यालयों के नामित शारिरिक शिक्षकों में हरेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र कुमार पांडेय, परशुराम प्रसाद, गोपाल प्रसाद, पंकज कुमार समेत अन्य विद्यालय के प्राचार्य व शारीरिक शिक्षक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .