पुलिस ने चोर लोगों को किया गिरफ्तार नारदीगंज. राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज के निकट राजगीर बोधगया मार्ग पर मंगलवार के सुबह में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. घटना सुबह आठ बजे की बतायी जाती है. घटना होते देख किसी ने 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया और जख्मी लोगों को उपचार के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया गया. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह नारदीगंज बाजार में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस घटना में दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुए हैं. पहला आवेदन फाजिललपुर निवासी स्व जुंगी सिंह के पुत्र नीतीश कुमार के तरफ से मिला है, जिसका कांड संख्या 263/25 है. दूसरा आवेदन फाजीलपुर निवासी अनुग्रह सिंह के द्वारा दिया गया है, जिसका कांड संख्या 264/25 दर्ज है. दोनों तरफ से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें