रेलवे साइट से लोहे व बैटरी की चोरी का मामला
प्रतिनिधि, रजौली.
दोनों लड़कों ने बताया कि हम दोनों बहुत दिनों से सरिया एवं अन्य सामानों की चोरी कर अन्य जगहों पर ले जाकर बेचते हैं. इस बात की जानकारी रजौली थाने को दी गयी. तत्पश्चात रजौली थाना से पुलिस पदाधिकारी आये और सरिया के साथ लड़कों को धर दबाेचा. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश राय से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चोरी के लोहे के साथ दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. नाबालिगों को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है