नवादा न्यूज : हिसुआ में शराब की डिलीवरी करने वाले व खरीद करने वाले आपस में उलझे
By GAURI SHANKAR | March 24, 2025 10:42 PM
नवादा न्यूज : हिसुआ में शराब की डिलीवरी करने वाले व खरीद करने वाले आपस में उलझे
हिसुआ.
हिसुआ नगर पर्षद में लोडेड पिस्टल के साथ एक नाबालिग समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना रविवार की रात की है. घटना के पीछे असली-नकली विदेशी शराब की होम डिलीवरी की बतायी जा रही है. घटना हिसुआ पांचू गढ़ पर घटी है. शराब डिलीवरी करने वाले और खरीद करने वाले दोनों पक्ष उलझे थे. इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित 15-20 अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज किया है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 173/25 दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि 15 से 20 की संख्या में युवक झड़प कर रहे हैं, जिसमें कुछ लोग हथियार के साथ हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख लोग भागने लगे. इसी दरम्यान एक नाबालिग समेत दो बदमाशों को एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया. नाबालिग बालक को निरुद्ध करते हुए अंगद कुमार उर्फ कालीचरण, मोहित कुमार, राजा कुमार, जंगल रेस्टोरेंट के स्टॉफ समेत 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
आरोपितों ने कबूला जुर्म
सदर डीएसपी-02 सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों ने जुर्म कबूल किया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत और निरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. शेष अन्य की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .