फोटो- शराब के साथ गिरफ्तार लोग. प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने जांच के क्रम में एक यात्री बस से शराब लेकर आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोग रांची स्थित कैंटीन से शराब लेकर घर जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से प्रत्येक दिन तीन शिफ्टों में झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है. सोमवार की अहले सुबह उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने जांच के क्रम में विष्णु रथ नामक यात्री बस संख्या बीआर21पी 9365 पर सवार रहे दो लोगों को 15 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जब्त शराब में 750 एमएल वाले ब्लेंडर्स प्राइड के 6 बोतल, ब्लैक डॉग के 3 बोतल, आफ्टर डार्क के 2 बोतल, रॉयल चैलेंज के 1 बोतल, रॉयल स्टेज के 1 बोतल एवं वोदका के 2 बोतल है. वहीं गिरफ्तार लोगों की पहचान नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहर गांव निवासी नागेन्द्र प्रसाद के पुत्र मानिक चंद एवं उदय प्रसाद के पुत्र अमर कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है. गिरफ्तार लोगों द्वारा बताया गया कि वे रांची स्थित सीएसडी कैंटीन से शराब लेकर अपने घर पारिवारिक कार्यक्रम में उपयोग के लिए ले जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, गिरफ्तार लोगों को सोमवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर उत्पाद एएसआई मो. साबिर एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें