वाहन जांच के दौरान गोविंदपुर पुलिस को मिली सफलता
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
गोविंदपुर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में केन बियर के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई वाहन जांच अभियान के दौरान की गयी, जिसमें एक पिकअप वैन से 360 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब तस्करों की पहचान झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के बरियातू के चरणू मुंडा के 35 वर्षीय पुत्र गौतम मुंडा और रजरप्पा थाना क्षेत्र के कनिकपुर के विशेश्वर महतो के 22 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर गुलशन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के निर्देश पर हुई है. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान झारखंड दिशा से आ रहे एक संदिग्ध पिकअप वैन नंबर JH 01 FM 3056 को रोका गया. जब वाहन की गहन तलाशी ली गयी, तो आलू के बोरे के नीचे केन बियर बरामद हुई. गिनती के क्रम में 500 एमएल की 720 केन बियर पायी गयी, जिसकी कुल मात्रा 360 लीटर है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने खुलासा किया कि शराब धनबाद से नवादा ले जायी जा रही थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जब्त वाहन को थाना परिसर में रखा गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है