मंजहवे-गोविंदपुर स्टेट हाइवे 103 को नेशनल हाइवे में बदला जायेगा
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
स्टेट हाइवे से नेशनल हाइवे में उन्नयन होने वाली एसएच 103 सड़क वर्तमान समय में दो लेन की है. नेशनल हाइवे में उन्नयन होते ही ये सभी फोरलेन की सड़कें हो जायेंगी. नवादा जिले की दो प्रमुख सड़कों को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमें पहली है मंजहवे-गोविंदपुर एसएच 103 सड़क, जो 46 किलोमीटर लंबा होने के साथ गया जी, नवादा एवं गिरिडीह जिले को भी जोड़ती है. दूसरी है नवादा-जमुई को जोड़ने वाली एसएच कादिरगंज-सोनो सड़क.
इस संबंध में नवादा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विगत दिनों वीसी में चर्चा हुई थी. लिखित कार्यालय में आने के साथ ही कागजी तैयारी जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. नवादा जिले के दो स्टेट हाइवे का नेशनल हाइवे में उन्नयन होगा. एक नवादा-जमुई को जोड़ने वाला कादरीगंज-सोनो रोड एवं दूसरा नवादा जिले के मनझौ-गोविंदपुर रोड को नेशनल हाईवे बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है