नवादा न्यूज : पुलिस ने लाइनर की दो बाइकों को किया जब्त
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
बता दें कि जिले में अवैध बालू खनन आम है. बालू माफिया जिले की विभिन्न नदियों से अवैध रूप से बालू उठाव कर ले रहे हैं. इस काले कारनामे में पुलिस की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता है. अवैध बालू खनन से तंग आकर जिले के कई बंदोबस्ती धारकों ने बालू खनन से हाथ खड़े कर दिये हैं. ऐसे अवैध खनन संशोधित अधिनियम से वाहन मालिकों में दहशत है. इसके कारण कुछ अवैध खनन पर विराम लगे हैं. नये संशोधित अधिनियम में अवैध खनन तथा परिवहन पर कड़े कानून के साथ जुर्माने की राशि एक लाख से लेकर आठ लाख तक कर दी गयी है. इसके अलावे विभिन्न टैक्स के रूप में आर्थिक दंड का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है