नवादा में बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर मारीं गोलियां, मौत

घटना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष, मामले की जांच शुरू

By PANCHDEV KUMAR | April 28, 2025 11:29 PM
feature

नवादा कार्यालय. शहर के मेन रोड पर सोमवार की शाम बेखौफ बदमाशों ने एक 17 वर्षीय युवक को सरेशाम दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भून कर हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के इलाकों मे दहशत का माहौल कायम हो गया. दुकानों के शटर गिरने लगे. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पहुंच और लहूलुहान युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक डॉ विक्रम कुमार ने युवक की नब्ज व धड़कन और आंखों की शांत पुतलियां देख मृत घोषित कर दिया. डॉ विक्रम कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर में सामने से तीन गोलियां मारी गयी हैं. इसमें से दो गोली पेट में, एक सीने मे मारी गयी हैं. वहीं, दो गोली पीछे पीठ मे भी मारी गयी है. विशेष रूप से तो अत्यंत परीक्षण के उपरांत ही मालूम हो सकेगी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. मृतक युवक की पहचान नवादा शहर के गोपाल नगर मुहल्ला निवासी राम पदारथ यादव के 17 वर्षीय पुत्र काजू कुमार के रूप मे किया गया है. समाचार संकलन तक गोली मारने वाला युवक और घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था. लेकिन, इतना तो दबे जुबान मे चर्चा आम है की गोली से मरने वाला, तो नाबालिग है. मारने वाला भी एक नाबालिग ही बताया जा रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version