वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रोह. एक सब्जी विक्रेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. चर्चा है कि यह वीडियो रोह बाजार की है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिलाएं एक सब्जी विक्रेता को चप्पल से पीट रही हैं. हाथ में चप्पल लेकर महिला कह रही हैं कि सब्जी विक्रेता उससे मोबाइल नंबर मांग रहा था. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर अखबार नहीं करता है. मगर, रोह बाजार के कई लोग इस प्रकार की घटना की पुष्टि दबी जुबान कर रहे हैं. चर्चा है कि कुछ महिलाएं सब्जी खरीदने पहुंची थीं. वहां सब्जी विक्रेता द्वारा उनसे भद्दी बातें की गयीं और महिलाओं का मोबाइल नंबर मांगा. इस पर महिलाएं भड़क गयीं और चप्पल से सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पर काफी भीड़ लग गयी. इसी दौरान किसी ने अपने कैमरे में उस दृश्य को कैद कर लिया. इसके बाद रविवार की शाम से ही सोशल मीडिया पर सब्जी विक्रेता की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि रोह बाजार के कुछ सब्जी और फल विक्रेता महिलाओं के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करते हैं. महिला खरीदारों से मोबाइल नंबर मांगने की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है. मगर, किसी ने प्रतिरोध नहीं किया था. इससे मनचले किस्म के विक्रेताओं के हौसले बुलंद थे. इस घटना के बाद कुछ समय के लिए मनचले किस्म के विक्रेताओं में डर बन गया है.
संबंधित खबर
और खबरें