व्यवहार न्यायालय में लगा वाटर कूलर

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया लोकार्पण

By MANOJ KUMAR | June 25, 2025 7:21 PM
an image

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया लोकार्पण

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता व आमजनों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ वाटर कूलर की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने फीता काटकर की. कार्यक्रम में जिले के सभी न्यायाधीश सहित अधिवक्ता शामिल हुए. शीतल पेय संयंत्र वरीय अधिवक्ता राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ फूच्चू बाबू की स्मृति में उनके पुत्र वैदेही भूषण उर्फ सोना बाबू ने लगाया है. इसका लोकार्पण करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने बताया कि गर्मी में हमारे अधिवक्ताओं तथा न्यायालय कार्य में आये आगंतुकों को पेयजल के लिए परेशानी थी, जो वाटर फिल्टर से दूर हो गया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा महासचिव अरविंद सिंह समेत अन्य सदस्यों ने भी खुशी जाहिर की है. लोकार्पण बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायाधीश तथा अधिवक्ताओं के बीच बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता रोहित सिन्हा ने की. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता गौरी शंकर सिंह, अजीत कुमार, सुमन कुमार, नवीन कुमार आदि अधिवक्ताओं के अलावे डॉ सावित्री शर्मा, रविन्द्र कुमार, डॉ साधु शरण आदि शामिल रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशलेंद्र नारायण सिंह काफी सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version