नयी दिल्ली के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

नवादा रेलवे स्टेशन पर विधायक व जिलाध्यक्षों ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया रवाना

By PANCHDEV KUMAR | May 6, 2025 11:13 PM
feature

नवादा नगर. जिले में मंगलवार को नवादा रेलवे स्टेशन पर शेखपुरा-नयी दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया. नवादा रेलवे स्टेशन पर मुख्य अतिथि राजद विधायक विभा देवी, जेडीयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, रालोमो के विनय कुमार मेहता के साथ एनडीए घटक दल के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि सांसद विवेक ठाकुर की पहल पर नवादा से सीधे नयी दिल्ली के लिए ट्रेन की सौगत मिली है. इसका लाभ इस रूट के सभी यात्रियों को होगा. हम सब इस बात की सराहना करते हैं. पहले दिन की टाइम टेबल का नहीं रखा गया ख्याल गौरतलब है कि इस ट्रेन को मंगलवार की सुबह आठ बजे हरी झंडी दिखाकर शुरू करना था, लेकिन ट्रेन को देर के शेड्यूल करके शुरू किया गया. नवादा स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर 02 बजे के बाद पहुंची. उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद के सहयोगी रजनीश सिंह, जिला महामंत्री नंद किशोर चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, तेजस सिन्हा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अजीत शंकर, व्यावसाय मंच के जिला संयोजक सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष विश्वास बिशु, कुंदन प्रभाकर, मंडल अध्यक्ष हरिकेश, राहुल चंद्रवंशी, जदयू के शशि कुमार शेष, प्रमिला देवी, मनोहर पासवान, ज्योति पासवान, आलोक कुमार, एनडीए के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पूर्व वारिसलीगंज स्टेशन पर विधायक अरुणा देवी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर जदयू नेता अजय कुमार रविकांत आदि लोग मौजूद थे. श्रेय लेने की लगी रही होड़ शेखपुरा से नयी दिल्ली के लिए चली स्पेशल ट्रेन का श्रेय लेने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. नवादा के सांसद विवेक ठाकुर के समर्थक जहां इसे विवेक ठाकुर का के प्रयास की सफलता बताते हैं, तो वहीं, जमुई के सांसद अरुण भारती के समर्थक इसे अरुण भारती के प्रयास की सफलता बताते हैं. अब देखना यह है कि यह ट्रेन समुचित और निश्चित तौर पर लगातार चल पाती है या रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ स्पेशल ट्रेन ग्रीष्म अवकाश तक की चल पाती है. भले ही ट्रेन का श्रेय लेने की होड़ मची हो, लेकिन वास्तविक ट्रेनों की संख्या का परिचालन और उसकी सुख सुविधा का ख्याल रखने में कोई भी जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे हैं. हिसुआ में कांग्रेस विधायक को हरी झंडी के दिखाने के लिए नहीं मिला निमंत्रण: रेलवे द्वारा शेखपुरा से नयी दिल्ली के लिए शुरू की गयी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन को शेखपुरा से हरी झंडी दिखाने के लिए स्थानीय राजद विधायक विभा देवी को निमंत्रण मिला. लेकिन, हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी को निमंत्रण नहीं मिल पाया. इस बात पर कांग्रेस नेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए इसे ओछी मानसिकता की संज्ञा दी है. कहा कि ऐसे रेलवे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version