महुआ फूल चुनने के कारण पेड़ों के नीचे स्थानीय लोग लगा दे रहे आग
By GAURI SHANKAR | April 2, 2025 5:40 PM
नवादा न्यूज : महुआ फूल चुनने के कारण पेड़ों के नीचे स्थानीय लोग लगा दे रहे आग
रजौली.
प्रखंड के जंगली क्षेत्रों में हर वर्ष महुआ फूल चुनने को लेकर स्थानीय ग्रामीण महुआ के पेड़ों के नीचे आग लगा देते हैं. जंगल में एक पेड़ के नीचे लगायी गयी आग हवा के कारण बड़े क्षेत्र में फैल जाती है. जंगल में लगी आग के कारण वायु प्रदूषण वृहद पैमाने पर होता है. साथ ही आसपास के क्षेत्र में ऑक्सीजन लेवल कम जाने से जंगली जीवों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गर्मी के मौसम में पेड़ों के पत्ते सूखकर जमीन पर एकत्रित हो जाते हैं, जो आग को तेजी से फैलाने का काम करते हैं. जंगल में लगी आग सड़कों तक पहुंच जाती है. इससे आने-जाने वाले वाहनों में आग लगने की प्रबल संभावना बन जाती है. रात में हवाओं के साथ धुआं धुंध में शामिल होकर शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर जाता है. इसके कारण सांसद लेने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सड़क के आसपास आग का फैलाव न हो, इसको लेकर फायर ऑफिसर राम अवध सिंह अग्निशामालय की टीम के सहयोग से लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. वन कर्मियों द्वारा जंगल के आसपास बसे गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाता है कि जंगल में कभी भी आग नहीं लगानी चाहिए. क्योंकि, आग के कारण जंगली जीवों के साथ-साथ जंगल की हरियाली भी खत्म हो जाती है. वन कर्मियों की बातों का ग्रामीणों पर कमोबेश असर होता भी है. किंतु, झारखंड के रांची क्षेत्र से आये दर्जनों आदिवासी परिवारों पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं होता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जंगल में लगी आग की चपेट में आया था कंटेनर
रजौली की चितरकोली पंचायत के काराखुट मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर तीन बजे ओड़िशा से डिजिटल जेनरेटर लेकर आ रहा कंटेनर ट्रक धू-धूकर जल गया था. पहाड़ी व जंगली क्षेत्रों में लगी आग सड़क के नजदीक पहुंच गयी थी. कंटेनर के पलटने से डीजल टैंक फट गया था और आग के कारण कंटेनर ट्रक संख्या एनएल01एजे0019 पूरी तरह जल गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .