महिला के कान की बाली व पांच हजार रुपये उड़ाये

सिविल कोर्ट के समीप उचक्कों ने दिया वारदात को अंजाम

By ASHUTOSH KUMAR | June 3, 2025 4:53 PM
an image

सिविल कोर्ट के समीप उचक्कों ने दिया वारदात को अंजाम इलाके में महिला से छिनतई की दूसरी, एक महिला के गले से उड़ायी थी चेन प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले के सबसे संवेदनशील इलाके में महिला से छिनतई की घटना ने नवादा पुलिस की गश्ती की पोल खोल कर रख दी है. इससे पूर्व भी इसी इलाके में झारखंड से अपनी बहन के घर आयी एक महिला के गले से चेन उचक्कों ने खींच ली थी. सप्ताह भर के भीतर ठीक छिनतई की दूसरी वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने का काम किया है. बता दें कि सोमवार को दूसरी वारदात को उचक्कों ने सिविल कोर्ट के पास अंजाम दिया है, जबकि पहली वारदात को सिविल कोर्ट से चंद कदम दूर पर सदर प्रखंड कार्यालय के समीप अंजाम दिया था. दोनों ही मामलों की पीड़िता नवादा शहर से बाहर की रहने वाली है. बता दें कि सिविल कोर्ट और सदर प्रखंड के बीच में ही बड़े अधिकारियों और न्यायाधीश का सरकारी आवास है. इसके बावजूद राह चलते छिनतई की घटना से लोग सकते में है. दूसरी वारदात में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के सिलौर निवासी महिला बच्ची देवी अपनी बहन के घर नगर थाना क्षेत्र स्थित बुधौल जा रही थी. इसी बीच सिविल कोर्ट के समीप दो उचक्कों ने महिला के कान की बाली और पांच हजार रुपये झपट्टा मार कर मौके वारदात से रफूचक्कर हो गये. इसके बाद पीड़ित महिला नगर थाना पहुंची और आपबीती सुनाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इधर, पीड़िता के आवेदन के आलोक में नगर थाना की पुलिस कांड दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version