जीविका के माध्यम से सशक्त हो रहीं महिलाएं : मंत्री

परतोकरहरी गांव में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

By ANIL KUMAR | June 1, 2025 5:50 PM
an image

परतोकरहरी गांव में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

प्रतिनिधि, अकबरपुर.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अकबरपुर प्रखंड की परतोकरहरी पंचायत स्थित परतोकरहरी गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मंत्री श्रवण कुमार के साथ डीपीएम जीविका, सीएलएफ अध्यक्ष और सुधांशु जीविका की दीदियां शामिल रहीं. कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने सरकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ और अपने अनुभव साझा किये. मंत्री श्री कुमार ने बताया कि बिहार में 10.63 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1.35 करोड़ परिवार जीविका से जुड़े हैं, जो देश में एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं का सशक्तीकरण नहीं होगा, तब तक समाज का उत्थान संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को ‘दीदी की रसोई’, बैंक सखी, पशु सखी जैसे कार्यों से जोड़ा गया है, जिससे उन्हें सम्मानजनक रोजगार मिला है. दीदी अधिकार केंद्र और सामुदायिक पुस्तकालयों की स्थापना की भी बात कही गयी. मंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो परिवार आवास और शौचालय योजना से वंचित हैं, उन्हें एक माह के भीतर जोड़ा जाये. इस अवसर पर महिलाओं ने सड़क, विद्यालय, सोलर लाइट, अस्पताल, बाल विवाह, जीविका भवन आदि से संबंधित मांगें रखीं. छात्राओं ने छात्रवृत्ति और साइकिल योजना की सराहना की. यह संवाद कार्यक्रम महिलाओं को अपनी आकांक्षाओं को साझा करने का सशक्त मंच बन गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version