संवाद में महिलाओं की 15,345 आकांक्षाओं को मोबाइल एप में किया गया दर्ज

महिलाओं से पूछी जा रही उनकी आकांक्षाएं

By PANCHDEV KUMAR | May 12, 2025 11:01 PM
feature

नवादा कार्यालय. महिला संवाद कार्यक्रम के 25वें दिन भी जिले में 26 स्थानों पर महिला संवाद आयोजित कार्यक्रम में लगभग हजार से ज्यादा महिलाएं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ऑडियो-विज़ुअल के माध्यम से प्राप्त की. संवाद रथ में लगे एलईडी स्क्रीन पर वीडियो प्रसारित कर महिलाओं को आरक्षण, बिहार राज्य महिला सशक्तिकरण नीति, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), सतत् जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम के तहत महिलाओं से गांव व जिले में उनकी आकांक्षा भी पूछी जा रही हैं. इसमें 15,345 आकांक्षाओं को अब तक मोबाइल इप में दर्ज किया गया है. महिला सशक्तीकरण की दिशा में क्रियान्वित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देने वाले लीफलेट भी वितरित किये गये. जिन्हें पढ़कर महिलाएं योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही हैं. महिलाओं को मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया एक विशेष संदेश पत्र भी पढकर सुनाया गया. अब तक नवादा जिले के कुल 630 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जिले में एक लाख आठ हज़ार से अधिक महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version