महिला संवाद में सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र

नावाडीह व फुलवरिया गांव में महिला संवाद का हुआ आयोजन

By KR MANISH DEV | April 20, 2025 9:29 PM
an image

रजौली. प्रखंड की रजौली पूर्वी के नावाडीह व शिरोडावर पंचायत के फुलवरिया गांव में रविवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया. इसमें रजौली जीविका बीपीएम मनीष कुमार व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार मौजूद रहे. महिला संवाद में बने सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बना रहा. दर्जनों महिलाओं ने सेल्फी ली. वहीं, परिजनों के बीच तस्वीरों को साझा किया. बीपीएम ने कहा कि महिला संवाद से जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की जानकारी को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम में एलईडी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. नावाडीह और फुलवरिया गांव के अलग-अलग कार्यक्रम में दर्जनों जीविका दीदीयों ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई और अपना अनुभव साझा किया. इससे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिली. कार्यक्रम में कई अन्य महिलाओं ने गांव के लिए मांगें रखी गयीं. सभी मांगो को एमआइएस पोर्टल के माध्यम से कलमबंद करते हुए मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने योजना निर्माण में शामिल किये जाने का आश्वासन दिया. इस दौरान करीब 200 जीविका दीदीयों ने इस में भाग लिया. इस मौके पर विभूति नारायण तिवारी, जैनेंद्र कुमार क्षेत्रीय समन्वयक सत्येंद्र रविदास, सरिता कुमारी, चंदन कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version