Home Badi Khabar NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास बना देश में नंबर वन, जानें बिहार के शिक्षण संस्थानों का क्या है हाल

NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास बना देश में नंबर वन, जानें बिहार के शिक्षण संस्थानों का क्या है हाल

0
NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास बना देश में नंबर वन, जानें बिहार के शिक्षण संस्थानों का क्या है हाल

साक्षी शिवा. NIRF Ranking 2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 को जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है. बता दें कि रैंकिंग फ्रेमवर्क संस्थानों को टीचिंग, लर्निंग रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस आदि के आधार पर मिलती है. इसमें ओवरऑल, विश्वविद्यालय और कालेज आदि कैटेगरी में रैंकिंग दी जाती है. टॉप 10 में बिहार का स्थान नहीं है. लेकिन, बिहार के कई कालेज ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है.

आईआईटी पटना का 66 वां स्थान

ओवरऑल की बात करें तो आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर है. इसमें आईआईटी पटना 66 वें स्थान पर है. वहीं, देश के सर्वश्रेठ विश्वविद्यालय में भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर पहले नंबर पर है. दूसरे स्थान पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और तीसरे स्थान पर जामिया मिलिया इस्लामिया है. टॉप 100 की सूची में बिहार का कोई विश्वविद्यालय नहीं है. देश के टॉप कालेज की सूची में मिरांडा हाउस ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इस कैटेगरी में भी टॉप 100 में बिहार का कोई कालेज नहीं है.

Also Read: बिहार बोर्ड के परीक्षा पैटर्न को अपनायेंगे यूपी समेत 12 राज्य, पूछा- कैसे लेते हैं एक्जाम..
टॉप इंजीनियरिंग कालेज में आईआईटी पटना का 41वां स्थान

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कालेज की सूची में आईआईटी पटना 41वें स्थान पर है. वहीं, एनआईटी पटना का 56 वां स्थान है. एनआईटी पटना का आर्किटेक्चर में 19 वां स्थान है. मैनेजमेंट की रैंकिंग में आईआईएम बोधगया ने 53वां स्थान हासिल किया है. एनआईपीईआर हाजीपुर फार्मेसी की सूची में पूरे देशभर में 44 वें स्थान पर है. एम्स पटना का कालेज मेडिकल कालेज में 27वें स्थान पर है. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा का कृषि विश्वविद्यालय की श्रेणी में 33 वां स्थान है. इस तरह टॉप 10 में बिहार के कालेज का स्थान नहीं है. लेकिन, बिहार के कई कालेज ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: Bhagalpur Bridge Collapse : भागलपुर पुल हादसे से सीएम नीतीश कुमार दुखी, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version