Home Badi Khabar कानपुर के एचबीटीयू में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, फीस में नहीं हुआ बदलाव, इनके लिए रिजर्व रहेंगी सीटें

कानपुर के एचबीटीयू में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, फीस में नहीं हुआ बदलाव, इनके लिए रिजर्व रहेंगी सीटें

0
कानपुर के एचबीटीयू में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, फीस में नहीं हुआ बदलाव, इनके लिए रिजर्व रहेंगी सीटें

कानपुर. हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023- 24 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रवेश का विस्तृत शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इस शेड्यूल में पंजीकरण शुरू होने से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि और फीस की विस्तृत जानकारी दी गई है. वहीं विवि ने इस साल की फीस में भी कोई बदलाव नहीं किया है. विवि में बीटेक, बीटेक लेट्रेल एंट्री, एमसीए, एमटेक, एमबीए, एमएससी, पीएचडी और बीबीए में दाखिला होगा.

जेई मेंस स्कोर के आधार पर दाखिला

विवि में जेईई मेंस स्कोर से बीटेक, सीयूईटी यूजी से बीटेक लेट्रेल एंट्री, निमसेट स्कोर से एमसीए, गेट स्कोर और विवि की प्रवेश परीक्षा से एमटेक में दाखिला लिया जाएगा. इसी तरह, पीएचडी में प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार और बीबीए में सीयूईटी के आधार पर दाखिला दिया जाएगा. कुलपति प्रो. समशेर ने बताया कि बीटेक के लिए पांच फीसदी सीटें अन्य प्रदेशों के छात्रों के लिए रिजर्व रहेगी. पांच फीसदी सीटें लेट्रेल एंट्री से छात्रों को आवंटित की जाएगी.

इंटरमीडिएट में 55 फीसदी वालों को भी प्रवेश

एचबीटीयू से अब इंटरमीडिएट में 55 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं बीटेक कर सकेंगे. हालांकि बीटेक में प्रवेश लेने के लिए जेईई मेंस का स्कोर अनिवार्य है. विवि प्रशासन ने इस सत्र से बड़ा बदलाव किया है. अभी तक HBTU में जेईई मेंस के साथ इंटर में 60 फीसदी अंक अनिवार्य था. यह बदलाव सत्र 2023-24 से लागू कर दिया गया है. एचबीटीयू में पिछले वर्ष खाली रह गईं सीटों और छात्रों की समस्या को देखते हुए पहली बार इंटरमीडिएट के अंकों में बदलाव किया है.

Also Read: IRCTC: रेल टिकट बुकिंग से पहले कराएं इंश्योरेंस, सिर्फ 35 पैसे में ऐसे मिलेगा हादसे के बाद 10 लाख का बीमा
1 रुपये में पढ़ेगी एससी एसटी वर्ग की टॉपर छात्राएं

इंजीनियरिंग के प्रति छात्राओं की रूचि को बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय में SC-ST की छात्राओं को 1 रुपए में शिक्षा दी जाएगी. चारों साल के आठों सेमेस्टर में इन छात्राओं से 1 रुपए लिए जाएंगे.हर ब्रांच से एससी एसटी वर्ग की टॉप 2 छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी. 13 ब्रांच से 26 छात्राओं का चयन किया जाएगा. हर ब्रांच में एससी कैटेगरी की छात्राओं की अलग सूची तैयार होगी. कुलपति प्रोफेसर शमशेर ने कहा कि छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह किया जा रहा है.

यह है संभावित शेड्यूल

बीटेक 912 सीट 10 जून से पंजीकरण और 1.35 लाख, बीटेक लेट्रेल में 39 39 27 जून से पंजीकरण 1.35 लाख फीस, एमसीए में 78 सीट 27 जून से पंजीकरण 1.20 लाख फीस, एमटेक में196 सीट 30 जून तक पंजीकरण होंगे. 80 हजार फीस, एमबीए में 240 सीट 26 जुलाई से पंजीकरण 1.20 लाख फीस, बीबीए में 60 सीट 30 जून तक पंजीकरण 80 हजार फीस, एमएससी में 114 सीट 30 जून तक पंजीकरण 25 हजार फीस और पीएचडी में 117 सीट है. 30 जून तक पंजीकरण होंगे 65 हजार फीस होगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version