Home बिहार पटना अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए चलेंगी 166 बसें

अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए चलेंगी 166 बसें

0
अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए चलेंगी 166 बसें

संवाददाता, पटना राज्य के सभी 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए जल्द ही डीलक्स बसों का परिचालन शुरू होगा. अगले महीने के दूसरे हफ्ते से परिचालन होगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम छह शहरों के अनुमंडलों को 109 जोन में बांटकर कुल 166 बसों को चलाने की तैयारी कर रहा है. ये सभी बसें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया की पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ेंगी. इन सभी बसें डीजल से चले वाली और नॉन-एसी होंगी, जिनमें 40 लोग बैठ सकेंगे. साथ ही बस में कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस ट्रैकर भी लगा होगा. आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर से भी बस सुविधा शुरू करने की योजना बन रही है. सबसे अधिक 32 बसें राजधानी से अन्य अनुमंडलों के लिए रवाना होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version