
Dhanbad News: नशेड़ियों के मंडराने से दुकानदारों व महिला यात्रियों को होती है परेशानी
Dhanbad News: धनबाद स्टेशन रोड शराबियों का अड्डा बन गया है. रात के 10 बजे के बाद देर रात तक शराबियों की महफिल जमती है. कभी मारपीट की घटनाएं होती हैं, तो कभी शराबी आपस में उलझ जाते हैं, लेकिन इन लोगों पर नियंत्रण करने वाला कोई नहीं है. इसके चलते स्टेशन रोड के दुकानदारों, आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार पुलिस द्वारा शराबियों को भगाया जाता है, लेकिन पुलिस के जाते ही शराबियों का जमावड़ा फिर से लग जाता है. पूरी रात स्टेशन रोड पर ये हुड़दंग करते रहते हैं.सरकारी दुकान बंद होते ही अवैध कारोबारी हो जाते हैं सक्रिय
रात में सरकारी शराब दुकान बंद होते ही स्टेशन रोड से लेकर हीरापुर क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं. सरकारी लाइसेंस शराब की दुकानें पूर्वाह्न 10 से रात 10 बजे तक खुली रहती है. रात 10 बजे सरकारी दुकान बंद होते ही अवैध शराब कारोबारियों का धंधा शुरू हो जाता है. स्टेशन रोड पर आधा दर्जन अवैध कारोबारी शराब बेचते हैं, तो हीरापुर के कई अवैध शराब कारोबारी भी स्टेशन तक अवैध शराब उपलब्ध करवाते हैं. यही कारण है कि रातभर स्टेशन रोड शराबियों का अड्डा बना रहता है.होटल से लेकर फूल की दुकान तक में मिलती है शराब
स्टेशन रोड के होटलों के अलावा फल-फूल की दुकानों में अवैध शराब बेची जाती है. श्रमिक चौक से जैसे ही स्टेशन रोड पर आते हैं वहां पर तीन लोग अवैध रूप से शराब बेचते हैं. ग्राहक के पहुंचते ही निर्धारित जगह से शराब निकाल कर उपलब्ध करा दी जाती है. इसके एवज में ज्यादा राशि ली जाती है. इसके अलावा स्टेशन के मुख्य द्वार के पास एस साव अपनी गाड़ी लगा कर रखता है और वह अपने परिचितों को शराब बेचता है. इस अवैध कारोबार में फूल बेचने वाला भी पीछे नहीं है. स्टेशन रोड के बंद पेट्रोल पंप के बगल में एक महिला और एक युवक शराब बेचता है.
हीरापुर इलाके में कई अवैध कारोबारी हैं सक्रिय
हीरापुर क्षेत्र में कई अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हैं. ये लोग होम डिलीवरी भी करते हैं. ग्राहक को सिर्फ फोन करना होता है. उसके बाद उसके घर या बताये स्थान पर शराब पहुंचा दी जाती है. इसके एवज में कुछ ज्यादा राशि ली जाती है. ये सभी पूरी रात शराब बेचते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है