Home बिहार पटना Patna News : कदमकुआं में झारखंड नंबर की गाड़ी से 25 लाख कैश और शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

Patna News : कदमकुआं में झारखंड नंबर की गाड़ी से 25 लाख कैश और शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

0
Patna News : कदमकुआं में झारखंड नंबर की गाड़ी से 25 लाख कैश और शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान रविवार की रात एक झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो से पुलिस ने 25 लाख नकद और एक अंग्रेजी शराब की बोतल को बरामद किया. साथ ही इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और गाड़ी जब्त कर ली गयी है. पकड़े गये लोगों में रघुबीर प्रताप सिंह, अनूप कुमार और सुशांत कुमार शामिल हैं. ये तीनों जमीन के खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़े हुए हैं. रघुबीर प्रताप सिंह मूल रूप से बांका के जमुआ के जेठौर के रहने वाले हैं, जबकि अनूप कुमार एयरपोर्ट थाने के पिलर नंबर 54 के सामने श्री राम कॉम्प्लेक्स और सुशांत कुमार रूपसपुर थाने के महुआबाग की बुद्धा विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. शराब की बोतल मिलने के कारण तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आयकर विभाग को भी पैसों की बरामदगी के संबंध में जांच करने के लिए जानकारी दे दी गयी है. शराब मिलने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि ये तीनों कहीं शराब पार्टी करने जा रहे थे. इन लोगों को पुलिस ने कोर्ट में उपस्थित करा दिया है. पूछताछ में इन लोगों ने शराब विक्रेताओं के नाम भी बताये हैं, जिनसे शराब की बोतल खरीदी थी. उसे भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि चेकिंग के दौरान झारखंड नंबर की स्कॉपियो का चालक पुलिस को देख कर अपनी गाड़ी को रोकने के बजाये भागने लगा. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में शराब और 25 लाख नकद मिला. मौके पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों ने पूछताछ में यह जानकारी दी है कि उक्त पैसे जमीन बिक्री के बाद मिले हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है और आयकर विभाग को भी जांच करने के लिए सूचित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version