लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के करकट मुहल्ला में गत चार अप्रैल की रात कन्हैया प्रसाद सोनी (पिता-रामलाल सोनी) के गोदाम में आग लग गयी थी. घटना को लेकर कन्हैया प्रसाद ने अग्निशामक पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि आगलगी की घटना में तकरीबन 30 से 32 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस घटना में उनका खपरैल घर व गोदाम, 2.5 लाख रुपये नकद, दो डीप फ्रिजर के अलावा अमूल कंपनी के दूध, पनीर व घी समेंत कई उत्पाद जल कर नष्ट हो गये. कन्हाई प्रसाद सोनी ने थाना में सनहा भी दर्ज कराया है.
संबंधित खबर
और खबरें