Home Badi Khabar Lockdown 4.0 : 16 दिनों में ढाई गुने से अधिक बढ़े मरीज, 30 अप्रैल से 15 मई के बीच इतने हुए संक्रमित

Lockdown 4.0 : 16 दिनों में ढाई गुने से अधिक बढ़े मरीज, 30 अप्रैल से 15 मई के बीच इतने हुए संक्रमित

0
Lockdown 4.0 : 16 दिनों में ढाई गुने से अधिक बढ़े मरीज, 30 अप्रैल से 15 मई के बीच इतने हुए संक्रमित
Mumbai: Health workers wearing protective suits screen the residents of Naik Nagar during a house-to-house health survey, after detection of some COVID-19 positive cases, during the nationwide lockdown, at Dharavi in Mumbai, Wednesday, May 6, 2020. (PTI Photo)(PTI06-05-2020_000185A)

पटना : राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 16 दिनों में दोगुनी गुनी से अधिक बढ़ी है. 30 अप्रैल तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 425 रही थी. एक मई से 15 मई के बीच इसमें 616 की बढ़ोतरी हुई और संख्या बढ़कर 1033 हुई. 16 मई को कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ कर 1179 हो गयी. इस तरह कुल 16 दिनों में राज्य में 754 कोरोना पाजिटिव मरीज बढ़ गये. जैसे-जैसे प्रवासियों की संख्या बिहार में बढ़ने लगी, कोरोना पाॅजिटिव के मामले भी अधिक संख्या में सामने आने लगे हैं. पहले सैंपलों की जांच में कोरोना पाॅजिटिव मिलने का प्रतिशत 1.7 तक रहा था. अब यह बढ़ कर 2.44 से तक पहुंच गया है.

15 से 30 अप्रैल और फिर एक मई से 15 मई के आंकड़ों की तुलना की जाये तो लगभग ऐसा ही आंकड़ा निकल कर सामने आता है. 15 से 30 अप्रैल के बीत 15 दिनों में प्रतिदिन 24 की औसत से मरीजों की संख्या बढ़ी है, जबकि एक मई से 15 मई के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या औसतन रोजाना 41 की दर से बढ़ी है. अप्रैल में 27 को सबसे अधिक 69 मरीज मिले थे, जबकि 16 मई में अब तक सबसे अधिक146 मरीज मिले.शनिवार की सुबह 10 तक राज्य में 44398 सेंपलों की जांच हुई है. अब तक 453 लोग ठीक भी हुए हैं. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 685 है.

इनमें 41 मरीज मेडिकल काॅलेजों में इलाजरत हैं, जबकि बाकी को जिला आइसोलेशन व कोविड जांच सेंटर में भर्ती कराया गया है.तीन मई के बाद आने वाले 423 प्रवासी पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के अनुसार तीन मई के बाद आने वाले प्रवासियों में कोरोना पाजिटिव के 423 मरीज पाये गये हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या नयी दिल्ली से आने वाले 136 प्रवासी हैं. गुजरात से आने वाले 111 पाॅजिटिव पाये गये हैं. महाराष्ट्र से आये 85, पश्चिम बंगाल से आये 23, यूपी से आये 18 और हरियाणा से आये 23 प्रवासी पॉजिटिव पाये गये हैं.

मई में मिले कॉरोना मरीज

दिन….नया मरीज…ठीक हुए

01 मई………41………070

02 मई………16………26

03 मई………36………07

04 मई………11………10

05 मई………07………24

06 मई………07………45

07 मई………15………43

08 मई………29………26

09 मई………32………58

10 मई………85………28

11 मई………53………24

12 मई ……130………08

13 मई………74………10

14 मई………46………12

15 मई………34………28

16 मई…….146………13

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version