Home World खेल दोबारा शुरू होने पर एमएलबी में शॉवर लेने और थूकने की इजाजत नहीं होगी: रिपोर्ट

खेल दोबारा शुरू होने पर एमएलबी में शॉवर लेने और थूकने की इजाजत नहीं होगी: रिपोर्ट

0
खेल दोबारा शुरू होने पर एमएलबी में शॉवर लेने और थूकने की इजाजत नहीं होगी: रिपोर्ट

लास एंजिलिस : मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के अधिकारियों ने खेल दोबारा शुरू करने के लिए नियमों का जो मसौदा तैयार किया है उनके अनुसार मुकाबले शुरू होने पर खिलाड़ियों को मैच खत्म होने पर शॉवर लेने, जश्न में मुठ्ठियां टकराने और डगआउट में थूकने की स्वीकृति नहीं होगी. अमेरिकी मीडिया की शनिवार की खबरों के अनुसार इन नियमों को खिलाड़ियों की यूनियन से स्वीकृति लेनी होगी.

अगर ये लागू हुए तो सामाजिक दूरी का पालन करने के अलावा होम रन के बाद गले मिलने और हाई फाइव तथा तंबाकू चबाने की इजाजत नहीं होगी. खिलाड़ियों का बुखार रोजाना जांचा जाएगा और उन्हें हर पारी के बीच में अपने हाथ सेनेटाइज करने होंगे. एमएलबी ने हर सप्ताह खिलाड़ियों, कोचों, प्रबंधन और स्टेडियम कर्मचारियों के कोरोना वायरस के हजारों परीक्षण करने की योजना बनायी है.

द एथलेटिक की खबर के अनुसार एमएलबी का मानना है कि खेल की वापसी के लिए जो 67 पन्नों के नियम तैयार किये गये हैं उनसे कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी. लीग को जुलाई की शुरुआत में 2020 सत्र शुरू करने की उम्मीद है जिसमें नियमित सत्र से कम मुकाबले होंगे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version