बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के 33 हजार आवेदन रद्द
बिहार पुलिस में 19838 सिपाही पदों पर बहाली को लेकर चल रही प्रक्रिया के तहत केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने करीब 33 हजार आवेदन रद्द कर दिये हैं.
पटना. बिहार पुलिस में 19838 सिपाही पदों पर बहाली को लेकर चल रही प्रक्रिया के तहत केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने करीब 33 हजार आवेदन रद्द कर दिये हैं. पर्षद के अनुसार, रद्द किए गए आवेदनों में से 20,940 आवेदन स्वयं अभ्यर्थियों ने ही वापस ले लिए.
इसके अलावा 10,947 ऐसे आवेदन थे जो केवल पंजीकृत हुए थे लेकिन अंतिम रूप से सबमिट नहीं किए गए. वहीं 1155 आवेदन तकनीकी कारणों से रद्द किए गए. इनमें जेंडर, फोटो और हस्ताक्षर जैसी अनियमितताएं पायी गयी.
मार्च 2025 में जारी विज्ञापन संख्या 1/2025 के तहत कुल 19838 सिपाही पदों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू की गई थी. इन पदों के लिए राज्यभर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अब तक कुल 17 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त होने की जानकारी पर्षद ने दी है. पर्षद ने स्पष्ट किया है कि अंतिम रूप से स्वीकार किये गये आवेदनों की ही आगे जांच की जाएगी और इन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. तकनीकी खामियों या अधूरी प्रक्रिया के कारण आवेदन रद्द करने की प्रक्रिया को पारदर्शिता सुनिश्चित करने का एक कदम बताया गया है. उल्लेखनीय है कि इस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है