‘चिराग लड़ेगा 243 सीटों पर विस चुनाव’
केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है.
संवाददाता,पटना
केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है.आरा में पार्टी की नव संकल्प महासभा में कहा कि हां मैं चुनाव लडूंगा. विधानसभा के सभी 243 सीटों से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. कहा कि किस विधानसभा चुनाव लड़ूं यह आप सब को तय करना है.मेरा वादा है कि मैं बिहार को आगे ले कर जाऊंगा.मेरा एक ही लक्ष्य है विकसित बिहार, ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट.उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि मैं बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाऊंगा.जब तक मैं बिहार को विकसित राज्य नहीं बना लेता तब तक मैं चैन से नहीं बैठने वाला हूं.लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार की भी तारीफ की. केंद्रीय मंत्री चिराग ने जंगलराज को लेकर कांग्रेस को भी घेरा और कहा कि ‘जिस जंगलराज की हम बात करते हैं, उसके लिए सिर्फ राजद ही नहीं, बल्कि कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है.बिहार में उस दौर में दोनों दल सत्ता में रहे और राज्य को अराजकता की ओर धकेल दिया.उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला. लोगों से अपील की कि वे राहुल के झांसे में न आएं.जो लोग आज दलित शोषित और वंचितों की बात करते हैं यह वही हैं जिनके शासनकाल में बिहार में नरसंहार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है