रघुवर दास बोरिया बिस्तर समेटकर छत्तीसगढ़ चले जाये : डाॅ इरफान

प्रदेश के स्वास्थ्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को खलासी मोहल्ला स्थित अपने आवास में की प्रेस वार्ता

By BALRAM | June 8, 2025 11:16 PM
feature

मधुपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को खलासी मोहल्ला स्थित अपने आवास में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अनर्गल बयानबाजी नहीं करें. वे कहते हैं कि हेमंत सोरेन झारखंड को नागालैंड बनाना चाहते हैं. जबकि भाजपा के ही नेता केंद्रीय मंत्री संजय सेठ व रांची विधायक सीपी सिंह रांची के फ्लाई ओवर पर बाइक से घूमते हैं और कहते हैं रांची स्कॉटलैंड जैसा लग रहा है. भाजपा यदि आदिवासियों की हितैषी है तो सरना धर्म कोड लागू करें. भाजपा की दाल अब नहीं गलने वाली है. रघुवर दास बोरिया बिस्तर समेट कर छत्तीसगढ़ चले जाये. उन्होंने कहा कि झारखंड में नफरत फैलाने वाले लोगों की राजनीति अब नहीं चलेगी. आदिवासी मूलवासी यहां जाग चुके हैं भविष्य में भाजपा की सरकार नहीं आने वाली. लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास कार्यों को देखकर भाजपा घबरा गई है. झारखंड नागालैंड नहीं स्विट्जरलैंड बनेगा. मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच और विकास कार्यों को भाजपा को पच नहीं रहा है. रांची फ्लाई ओवर की आड़ में आदिवासियों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. आदिवासियों की समस्या के बाबत सरकार वार्ता करेगी. आदिवासी और मुस्लिम में बिखराव हुआ तो भाजपा सत्ता में आकर पत्थलगड़ी की तरह हजारों केस करेगी. जनकल्याणकारी योजना एनएच सड़क निर्माण में कई मस्जिद, मंदिर और कब्रिस्तान को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version