बिहार में शादी के बाद छुटकारा पाने प्रेमिका को ससुराल में चाकू से गोदा, साले के साथ मिलकर ठिकाने लगायी लाश
Bihar News: बिहार में एक सनकी ने शादी के बाद प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया. उसे अपने ससुराल बुलाया और साले के साथ मिलकर उसकी हत्या की. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बिहार में प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या का एक और मामला सामने आया है. पटना के फतुहा अंतर्गत नियाजीपुर गांव में एक युवती को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया. उसके शव को खुसरूपुर के हेमजापुर न्यू फोरलेन पर फेंक कर हत्यारे फरार हो गए. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी अभी फरार है लेकिन हत्या की वजह सामने आ गयी है. शादी के बाद प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए साले के साथ मिलकर आरोपी ने महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
टेंपो चालक समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस ने फतुहा के नियाजीपुर निवासी पंकज, सुनील और अंशु को गिरफ्तार किया है. अंशु टेंपो चालक हैं जबकि पंकज और सुनील चचेरे भाई आपस में लगते हैं. मुख्य आरोपी मनीष फरार है. पंकज, सुनील और मनीष ने मिलकर युवती की हत्या की थी और अंशु के टेंपो पर शव रखकर ले गए थे और फोरलेन पर फेंक दिया था.
शादी के बाद प्रेमिका बन गयी थी मुसीबत
बख्तियारपुर के टेका बिगहा निवासी मनीष की शादी फतुहा के नियाजीपुर निवासी पंकज की बहन के साथ हुई थी. मनीष का पहले से प्रेम प्रसंग गया की एक युवती से चल रहा था. वह मनीष पर दबाव बनाने लगी थी कि वह साथ रहे. शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस भी मनीष पर कर दिया था. अब मनीष इससे मुक्ति चाहता था. इसके लिए उसने अपने साले पंकज और सुनील के साथ मिलकर युवती को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. ताकि सारा मामला ही खत्म हो जाएगा.
बहलाकर बुलाया ससुराल और चाकू से गोदकर कर दी हत्या
मनीष ने मामला सुलझाने के नाम पर बहलाकर युवती को नियाजीपुर गांव बुलाया. जब युवती पहुंची तो मनीष के ससुराल में ही उसे पीटा गया और वहीं चाकू से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. उसके बाद शव को एक सुनसान जगह पर मिट्टी खोदकर दबा दिया. जब शव से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो घबराकर तीनों ने गांव के टेंपो चालक को तीन हजार रूपए दिए और शव को जाकर फोरलेन के पास फेंक दिया. पुलिस को टेंपो के टायर के निशान से जांच में सहूलियत मिली. पूछताछ में अंशु के बारे में पता चल गया. जिसके बाद उसने सबके नाम उगल दिए. मनीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.