Bihar Weather: बिहार में बारिश फिर कब से होगी शुरू? इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी…
Bihar Weather: बिहार में बारिश और गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. जानिए कब से मौसम करवट लेगा.
Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों मिला-जुला असर दिखा रहा है. कहीं हल्की बारिश से मौसम सुहाना है तो कहीं उमस भरी गर्मी भी लोगों को सता रही है. प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज अगले तीन दिनों तक ऐसा ही बदला हुआ रह सकता है. हालांकि शनिवार को कुछ ही जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन और हल्की बारिश का अलर्ट IMD पटना ने जारी किया है.
IMD पटना का पूर्वानुमान
IMD पटना का पूर्वानुमान है कि शनिवार को गया, रोहतास और औरंगाबाद जिले में मौसम बदल सकता है. हल्की बारिश और ठनके की संभावना को देखते हुए जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है. बाकि जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
बिहार के जिलों का तापमान
प्रदेश के जिलों का तापमान भी बढ़ने लगा है. शुक्रवार को मधुबनी, अररिया(फारबिसगंज) और डेहरी का तापमान लुढ़का जबकि अन्य जिलों का अधिकतम तापमान बढ़ा ही रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान गोपालगंज का 37.5 डिग्री दर्ज हुआ. कई जिलों का तापमान 37 डिग्री के करीब रहा है. जिससे लोगों को गर्मी का अहसास दिन भर होता रहा. शुक्रवार को भागलपुर जिले में शुक्रवार को आसमान में दिनभर बादल छाये रहे. कई जगहों पर हल्की बारिश हुई.
कैसा रहेगा मौसम
मौसम अभी अगले 48 घंटे तक कुछ ऐसा ही रह सकता है. हालांकि सोमवार से कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मंगलवार को भागलपुर और सीवान जिले में भारी बारिश की संभावना भी बनी हुई है. वहीं रविवार को कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है.बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12-16 जुलाई के दौरान मानसून की सक्रियता कम रहने का अनुमान है. दक्षिण बिहार के जिलों में बादल छाए रह सकते हैं एवं एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.