पटना में गंगा में डूबती नयी कार का Live Video, बीच नदी में शीशा खोलकर पति-पत्नी को बचाया गया

Video: पटना में एक कार गंगा में डूब गयी. गलती से कार चालक ने ब्रेक के बदले एक्सीलेटर दबा दिया जिससे कार गंगा में घुस गयी. किसी तरह पति-पत्नी को बीच नदी में बाहर निकाला गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 5, 2025 8:04 AM

पटना के दीघा के मीनार घाट पर एक कार गंगा नदी में जा घुसी. ड्राइवर ने ब्रेक के बदले गलती से एक्सीलेटर दबा दिया जिससे कार गंगा नदी में गिर गयी. शुक्रवार की शाम की यह घटना है. कार गंगा नदी में घाट से दूर जाने लगा. उस कार में वकील आदित्य प्रकाश अपनी पत्नी के साथ सवार थे.

बाल-बाल बचे पति-पत्नी

कार को डूबता देख मोटरबोट चालक राहुल और अंशू मदद के लिए आगे आए. मोटरबोट और लाइफ जैकेट की मदद से पति-पत्नी को कार से बाहर निकाला. कार डूब रही थी. रात अधिक होने के कारण कारण को बाहर नहीं निकाला जा सका था. बताया जाता है कि आदित्य प्रकाश अपनी नयी होंडा सिटी कार से पत्नी को लेकर गंगा पथ पर घूमने गए थे.

ALSO READ: 7 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन की भी हुई थी हत्या, एक जैसी है पटना के कारोबारी पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी

पति-पत्नी को बाहर निकाला, कार डूब गयी

कार आदित्य चला रहे थे. पत्नी पिछली सीट पर थी. कार अचानक मीनार घाट की ओर लुढ़कने लगी. रोकने के लिए आनन-फानन में आदित्य ने ब्रेक के बदले गलती से एक्सीलेटर दबा दिया. जिससे कार तेजी से गंगा में चली गयी. दोनों कार में ही बंद थे. शीशा बंद रहने के कारण कार तैरता रहा. इसी बीच नाविक की नजर पड़ी तो दंपति को बाहर खींच लिया. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि कार गंगा में डूब गयी.

Next Article