Home बिहार पटना सर्वर डाउन होने से 200 अभ्यर्थियों की नहीं हुई काउंसलिंग

सर्वर डाउन होने से 200 अभ्यर्थियों की नहीं हुई काउंसलिंग

0
सर्वर डाउन होने से 200 अभ्यर्थियों की नहीं हुई काउंसलिंग

संवाददाता, पटना

बचे हुए सक्षमता 2 पास अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शुक्रवार से डीआरसीसी कार्यालय में शुरू की गयी. सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसेलिंग 16 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से प्रतिदिन 250 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का लक्ष्य रखा गया है. शुक्रवार को प्रथम दिन 250 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए स्लॉट दिया गया था, जिनमें से मात्र 50 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के दौरान मूल कागजातों की जांच की गयी. दोपहर 12 बजे से डीआरसीसी का सर्वर डाउन हो गया था, जिसकी वजह से 200 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग नहीं हो पायी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह जिनकी काउंसेलिंग नहीं हो पायी है उनको दोबारा समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले 8 और 9 जनवरी को बीपीएससी पास प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी, जिसमें 316 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. उन्होंने बताया कि 21 से 30 जनवरी तक बीपीएससी से तृतीय चरण में पास अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version