Home बिहार सुपौल होम ट्यूटर का संदिग्ध स्थिति में कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

होम ट्यूटर का संदिग्ध स्थिति में कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

0
होम ट्यूटर का संदिग्ध स्थिति में कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित आदर्श मोहल्ला में एक छात्र ने ऐसा कदम उठा लिया कि इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव के मकान में रहने वाले एक छात्र ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जो त्रिवेणीगंज में रहकर कंपीटिशन की तैयारी कर रहा था. मृतक छात्र की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के कर्णपट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी बैद्यनाथ यादव का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज कर छानबीन शुरू कर दी. बगल के कमरे में रह रहे दूसरे साथी मृतक छात्र के रिश्तेदार जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि मुकेश के मोबाइल पर गुरुवार की शाम करीब 7 बजे से कॉल कर रहे थे. लेकिन कॉल नहीं उठाया तब हम अपने कमरे पर आए तो देखे कि मुकेश का कमरा अंदर से बंद है. कमरे के दरवाजे को जब खटखटाने गये तो अंदर से दरवाजा मुकेश ने नहीं खोला और ना ही किसी तरह की आवाज आ रही थी. जिसके बाद वहां रह रहे अन्य छात्रों को वहां बुलाकर बताया गया कि मुकेश ने अंदर से कमरे को बंद कर लिया है. वह कमरा नहीं खोल रहा है. फिर छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा कि मुकेश फंदे से लटक रहा था. जिसके बाद धक्का देकर कमरे के दरवाजे को तोड़े और फंदे से मुकेश को उतार कर वहीं उसके बेड पर लेटा दिया. बताया कि सीटीईटी परीक्षा रिजल्ट जारी किया गया था. उसके बाद से मुकेश अपने कमरे में बंद हो गया था. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि सीटीईटी परीक्षा फेल करने की वजह से वह तनाव में आ गया और आत्महत्या कर लिया. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बाबत थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया की मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version