Home Badi Khabar COVID-19 Bihar : कोरोना मरीजों की संख्या ढाई हजार पार, 180 नये केस, 2574 पहुंची संक्रमितों की संख्या

COVID-19 Bihar : कोरोना मरीजों की संख्या ढाई हजार पार, 180 नये केस, 2574 पहुंची संक्रमितों की संख्या

0
COVID-19 Bihar : कोरोना मरीजों की संख्या ढाई हजार पार, 180 नये केस, 2574 पहुंची संक्रमितों की संख्या

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब ढाई हजार के पार (2574) पहुंच गयी है. रविवार को 20 जिलों में कोरोना के 180 नये मामले सामने आये. इनमें सबसे अधिक कटिहार में 38 नये केस मिले हैं. इसके अलावा बांका में 13, रोहतास में 11, बेगूसराय में नौ, पूर्णिया में सात, भागलपुर व मुंगेर में छह-छह, समस्तीपुर में चार, गोपालगंज, कैमूर, मधुबनी व शेखपुरा में तीन-तीन, औरंगाबाद, नालंदा व खगड़िया में दो-दो और अरवल, जहानाबाद, नवादा, जमुई व लखीसराय में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

गाैरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते एक सप्ताह के दौरान औसतन दो सौ के करीब प्रतिदिन बढ़ रही है. शनिवार को राज्य में सबसे अधिक 228 नये मामले सामने आये थे. वहीं 677 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1,789 लोगों का इलाज चल रहा है. पूरे बिहार में सबसे ज्यादा रोगी पटना जिले से हैं जिनकी संख्या 196 है. दूसरे नंबर पर रोहतास जिले से 151 रोगी हैं.

शनिवार को सारण एक व्यक्त की मौतबिहार में कोविड-19 से 48 साल के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, जिससे राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के अधीक्षक बिमल कुमार कारक ने कहा कि मृतक सारण जिले के मढ़ौरा का रहने वाला था. उसे बुखार तथा खांसी के बाद 22 मई को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

शनिवार शाम मृत्यु हो गयी. मृतक के नमूने उसे भर्ती किये जाने के समय ही ले लिये गये थे लेकिन जांच में कोविड-19 के संक्रमण की बात रविवार को उसकी मौत के बाद रिपोर्ट में ही साफ हुई. क्या उक्त मरीज ने कहीं की यात्री की थी, इस सवाल के जवाब में अधिकारी ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु से सारण आया था.नौ जिलों में पार हो चुका है 100 का आंकड़ाराज्य के नौ ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ के पार हो चुकी है. अब तक सबसे अधिक पटना में 196 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

यहां अंक अब दो सौ के करीब पहुंचने वाला है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 55 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर रोहतास में संक्रमितों की संख्या 151 हो गयी है, जिनमें 62 ठीक हो चुके हैं. इसमें बाद मुंगेर में अब तक 145 कोरोना संक्रमित, बेगूसराय में 141, मधुबनी में 136, कटिहार में 124, खगड़िया में 118, बक्सर में 110, जहानाबाद में 109 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

कहां कितने नये केस

कटिहार 38

बांका13

रोहतास11

बेगूसराय09

पूर्णिया07

भागलपुर06

मुंगेर06

समस्तीपुर04

गोपालगंज03

कैमूर03

मधुबनी03

शेखपुरा03

औरंगाबाद02

नालंदा02

खगड़िया02

अरवल01

जहानाबाद01

नवादा01

जमुई01

लखीसराय01

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version