Home बिहार पटना पटना जू में वन्यजीव संरक्षण में वैज्ञानिक पद्धतियों के महत्व पर हुई चर्चा

पटना जू में वन्यजीव संरक्षण में वैज्ञानिक पद्धतियों के महत्व पर हुई चर्चा

0
पटना जू में वन्यजीव संरक्षण में वैज्ञानिक पद्धतियों के महत्व पर हुई चर्चा

– स्मिथसोनियन वैज्ञानिक डॉ बोधन पुकरझेंती ने किया पटना जू दौरा पटना. संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अमेरिका के स्मिथसोनियन नेशनल चिड़ियाघर एवं कंजर्वेशन बायोलॉजी इंस्टीट्यूट के प्रसिद्ध अनुसंधान शरीरविज्ञानी डॉ बोधन पुकरझेंती ने भाग लिया. इस अवसर पर डॉ पुकरझेंती ने वन्यजीवों की प्रजनन शरीरविज्ञान और प्रजाति संरक्षण पर गहन चर्चा की. उन्होंने विशेष रूप से पटना जू में चल रहे गैंडा और जिराफ प्रजनन कार्यक्रमों की सराहना की. डॉ पुकरझेंती ने कहा कि यह संरक्षण प्रयास भारत के अन्य चिड़ियाघरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं. साथ ही, उन्होंने वैज्ञानिक पद्धतियों के माध्यम से इन कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन जू के निदेशक हेमंत पाटिल ने किया. इस मौके पर, केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार के जीवन विज्ञान विभाग के प्रो राम प्रताप सिंह ने भी अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम में बिहार राज्य जैव विविधता बोर्ड के सदस्य भारत ज्योति, बिहार के विभिन्न पशुचिकित्सा अधिकारी, और बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version