
खोदावंदपुर. मेघौल गांव में मानसिक तनाव से ग्रस्त एक युवक ने सोमवार की बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मेघौल पंचायत के वार्ड आठ निवासी अशोक सिंह का 42 वर्षीय पुत्र दिल मोहन कुमार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी अपने छोटे-छोटे दोनों पुत्रों को साथ लेकर एक सप्ताह पूर्व घर से कहीं चली गयी. बिना कुछ बताये ही पत्नी के घर से चले जाने के कारण दिल मोहन काफी तनाव में रहता था. पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी जीविका समूह से जुड़ी हुई थी, उसने जीविका समूह से डेढ़ लाख रुपया कर्ज उठा लिया था. उसी रुपये को लेकर पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़ा हो गया. इसके चलते उसकी पत्नी अपने पुत्रों को लेकर कहीं बाहर चली गयी.
खोदावंदपुर थाना क्षेत्र घटना मेघौल पंचायत के वार्ड आठ की घटना
काफी खोजबीन करने पर भी उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके चलते मृतक तनाव में रहता था. पेशे से दिलमोहन बस चालक था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि कन्हैया कृष्ण एवं मनीर हुसैन ने कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी करके मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को उसे सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है