Home बिहार पटना दानापुर कारगिल युद्ध में शहीद परिजनों को किया सम्मानित

दानापुर कारगिल युद्ध में शहीद परिजनों को किया सम्मानित

0
दानापुर कारगिल युद्ध में शहीद परिजनों को किया सम्मानित

दानापुर. भारतीय सेना ने कारगिल विजय दिवस के 26 वां वर्षगांठ के मौके पर शहीद सैनिकों के घर-घर जाकर शौर्य सम्मान महोत्सव आयोजित किया गया. शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान देकर सम्मानित किया गया है. बुधवार को कारगिल युद्ध में शहीद हुए लांस नायक विद्यानंद सिंह (सेना मेडल) विजय यादव पथ में रह रही उनकी पत्नी पार्वती देवी कारगिल 8 पर्वतीय खंड से आये चार सदस्यीय सैन्य अधिकारी ने प्रतीक चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके परिजनों से संवाद कर उनके समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया गया है.टीम के सदस्यों ने शहीद के परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनके समस्याओं का निदान किया जायेगा. मौके पर पूर्व सैनिक संघ के मिडिया प्रभारी उपेन्द्र सिंह समेत सैनिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version