Home बिहार पटना कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता कल से प्रखंडों में करेंगी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा : अलका

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता कल से प्रखंडों में करेंगी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा : अलका

0
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता कल से प्रखंडों में करेंगी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा : अलका

संवाददाता, पटना अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता 20 अप्रैल से 31 मई तक राज्य के सभी 534 प्रखंडों में महिलाओं के बीच जाकर उनकी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र महिलाओं को पूरा प्रतिनिधित्व दिलाने की अनुशंसा की जायेगी. वह शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में विधानसभा चुनाव को लेकर महिला की बात, कांग्रेस के साथ कैंपेन लांच करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. लांबा ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बंद कमरों और एसी कार्यालयों में बैठकर घोषणा पत्र नहीं बनाती है. कांग्रेस पार्टी गांवों और सड़कों पर जाकर सीधा संवाद स्थापित करके चुनावी घोषणापत्र का निर्माण करती है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पार्टी महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार संघर्ष करती रही है. कांग्रेस की घोषणा पत्र में महिलाओं की आवाज होगी. इस मौके पर डाॅ शकील अहमद खान, डाॅ मदन मोहन झा, प्रतिमा कुमारी दास , राजेश राठौड़,शरवत जहां फातिमा, अमिता भूषण आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version