
-22 और 23 को नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमान आकाश में रोमांचकारी व अद्भुत करतबों का प्रदर्शन करेंगे
संवाददाता,पटनाजेपी गंगा पथ पर सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. इसमें भारतीय वायु सेना के जवान सूर्य किरण एरोबेटिक शो का अद्भूत प्रदर्शन करेंगे. आकाश में हैरत अंगेज करतब दिखेगा. मंगलवार को छात्रों के लिए विशेष शो का आयोजन किया गया है. सुबह 10 बजे एरोबेटिक शो होगा. इसमें सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमान आकाश में रोमांचकारी व अद्भूत करतबों का प्रदर्शन करेंगे.बिहटा एयर फोर्स से सभी विमान उड़ान भरेंगे
बिहटा एयर फोर्स से सभी विमान उड़ान भरेंगे. सभ्यता द्वार के उत्तर-पूरब खाली जगह को समतल किया गया है.वहां पर आकाश गंगा शो में भारतीय वायु सेना के जवान जंप करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है.
वायु सेना के जवान ने किया एयर शो का प्रदर्शन
एयर शो को लेकर सोमवार को सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का पटना आगमन हुआ. भारतीय वायु सेना के जवान ने एयर शो का प्रदर्शन किया. पूर्वाह्न 11 बजे हॉक-132 विमान ने गर्जन के साथ आकाश में उड़ान भरा. लोग आकाश की ओर निहारने लगे. पलक झपकते ही हॉक-132 विमान आंख से ओझल हो गया. एयर शो को लेकर लोगों में उत्सुकता दिखायी दी. लोग देर तक आकाश में निहारते रहे.सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का फुल ड्रेस रिहर्सल आज
मंगलवार को छात्रों के लिए विशेष एयर शो को लेकर पूर्वाह्न 10 बजे जेपी गंगा पथ पर सभ्यता द्वार के पास एयर शो देखने के लिए इंतजाम किये गये हैं. छात्रों के लिए वहां बैठने की व्यवस्था की गयी है. 22 अप्रैल (मंगलवार) को सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. इसमें आकाश गंगा शो के तहत जवान जंप करेंगे. इसके बाद सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमान आकाश में रोमांचकारी व अद्भूत करतबों का प्रदर्शन करेंगे. 23 अप्रैल को विजयोत्सव पर भी सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमान आकाश में रोमांचकारी व अद्भूत करतबों का प्रदर्शन करेंगे.एयर शो को लेकर तैयारी पूरी, अधिकारियों ने लिया जायजा
एयर शो को लेकर जेपी गंगा पथ पर तैयारी पूरी हो गयी है. जेपी गंगा पर अस्थायी कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. एयर शो देखने के दौरान वहां पर भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात व विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.इसके लिए 100 मजिस्ट्रेट व 800 पुलिस पदाधिकारी व जवान प्रतिनियुक्त किये गये हैं.शो के पल-पल की जानकारी देने के लिए साउंड सिस्टम भी लगाये गये हैं.सोमवार को भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबेटिक शो की तैयारियों का अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार सहित भारतीय वायु सेना व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया. डीएम व एसएसपी ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810/ 2219234 या डायल-112 पर दी जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है