Home बिहार पटना 49 कीटनाशकों के निर्माण और 16 का उपयोग आंशिक रूप से प्रतिबंधित

49 कीटनाशकों के निर्माण और 16 का उपयोग आंशिक रूप से प्रतिबंधित

0
49 कीटनाशकों के निर्माण और 16 का उपयोग आंशिक रूप से प्रतिबंधित

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पौधों में कीट-व्याधि, खरपतवार और अन्य जैविक कारकों के कारण किसानों की फसलों को सालाना 30-35 प्रतिशत तक की क्षति होती है. इसे कम करने के लिए प्रभावी कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग की जरूरत है. निदेशालय द्वारा अब तक 49 कीटनाशकों के निर्माण, आयात एवं उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. इनमें कार्बारिल, डाइक्लोरोवॉस,फेनथियॉन, फॉसफॉमिडॉन और फोरेट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 16 कीटनाशकों के कृषि उपयोग पर आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है. इनमें एल्युमिनियम फॉसफाइड, कार्बाेफयूरॉन, मोनोक्रोटोफॉस क्लोर पाइरीफॉस, डाइमेथोएट, मालाथियान आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version