
बेगूसराय और भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए विकसित हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण संवाददाता,पटना राज्य में खेल इको सिस्टम विकसित करने की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है.राज्य के हर जिले में खेल अधिसंरचना विकसित किया जा रहा है.इस कड़ी में राज्य के बेगूसराय और भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए विकसित हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर का मंगलवार को खेल विभाग के अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया.टीम में विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेंदर,राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन और खेल निदेशक महेंद्र कुमार शामिल थे.इन अधिकारियों ने दोनों जिलों में जिला अधिकारियों और खेल पदाधिकारियों से मुलाकात की और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. पटना,राजगीर,भागलपुर,गया और बेगूसराय में होंगे इंडिया यूथ गेम्स 2025: बिहार के पांच जिले-पटना, राजगीर (नालंदा), भागलपुर, गया एवं बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है.इसके तहत बेगूसराय में फुटबॉल,भागलपुर में बैडमिंटन के मैच प्रस्तावित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है