Home बिहार पटना आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ बिंदे कुमार मेंटरशिप पुरस्कार से सम्मानित

आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ बिंदे कुमार मेंटरशिप पुरस्कार से सम्मानित

0
आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ बिंदे कुमार मेंटरशिप पुरस्कार से सम्मानित

संवाददाता, पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के निदेशक डॉ बिंदे कुमार को मेंटरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें शनिवार को जम्मू में इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिशियन सर्जन्स कॉन्फ्रेंस (जेके-आइएपीएसकॉन) 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया है. यह जम्मू और कश्मीर चैप्टर की ओर से दिये जाने वाला प्रतिष्ठित मेंटर अवार्ड है. सम्मेलन के दौरान डॉ बिन्दे कुमार ने बच्चों में होने वाली बीमारियां और बच्चों की सर्जरी के बारे में विस्तार व्याख्यान प्रस्तुत किया. यह कार्यक्रम बीते 17 से 19 अप्रैल तक एसएमजीएस अस्पताल जम्मू के बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version