Home बिहार पटना राजद ने बनाये आठ नये राष्ट्रीय प्रवक्ता

राजद ने बनाये आठ नये राष्ट्रीय प्रवक्ता

0
राजद ने बनाये आठ नये राष्ट्रीय प्रवक्ता

प्रवक्ताओं में सभी विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों की हुई है नियुक्ति संवाददाता,पटना राजद ने आठ नये राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किये हैं. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ श्याम कुमार, डॉ राजकुमार राजन , डॉ रविशंकर रवि , जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर डॉ बादशाह आलम , पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उत्पल बल्लभ , बीआरए विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर डॉ राकेश रंजन,मगध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अनुज कुमार तरुण एवं जेपी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दिनेश पाल को राजद का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. इनके मनोनयन की अधिसूचना पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की तरफ से जारी की गयी है. आठ नये राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति के बाद कुल राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ कर अब 15 हो गयी है. राजद के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ मनोज झा, नवल किशोर यादव, सुबोध कुमार मेहता ,सैयद मोहम्मद अनवर आलम पाशा , प्रियंका भारती, कंचना यादव और जयंत जिज्ञासु पहले से राष्ट्रीय प्रवक्ता है. इनमें जयंत जिज्ञासु,कंचना यादव और प्रियंका भारती रिसर्च स्कॉलर हैं. शेष सभी राष्ट्रीय प्रवक्ता विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर हैं. पार्टी में राज्यस्तरीय प्रवक्ताओं की कुल संख्या 16 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version