
में दिखी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ व ‘विदेशिया’ की झलककला, संगीत व देशभक्ति से गूंजा कंगन घाट
लाइफ रिपोर्टर@ पटना सिटीपटना सिटी के कंगन घाट पर चल रहे 11 दिवसीय गंगोत्सव के आठवें दिन सुर, लय और ताल की त्रिवेणी ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. सनातनी गंगा फाउंडेशन एवं आइडीपीटीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पर्व में कथक गुरु बक्शी विकास के निर्देशन में भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ, जिसमें नृत्यांगनाओं की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
गंगोत्सव के संस्थापक कैप्टन प्रवीण कुमार और मुख्य संयोजक शिशिर कुमार के नेतृत्व में हुए आयोजन में कथक गुरु आदित्य श्रीवास्तव एवं उनके समूह ने दो प्रमुख नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति दी. पहली प्रस्तुति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थी, जिसमें पहलगाम के आतंकी हमले से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक की घटनाओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया नाट्य रूपांतरण इतना प्रभावशाली था कि दर्शकों की आंखें नम हो गयीं और पूरा घाट ””वंदे मातरम्”” के उद्घोष से गूंज उठा.दूसरी प्रस्तुति भिखारी ठाकुर की कालजयी रचना ‘विदेशिया’ का शास्त्रीय मंचन था, जिसने पारंपरिक लोक-संस्कृति को नये रूप में प्रस्तुत किया. दोनों प्रस्तुतियों में आदित्य श्रीवास्तव, अमित कुमार, राजा कुमार, स्नेहा पांडेय, हर्षिता विक्रम सहित अन्य कलाकारों की भूमिकाएं सराहनीय रहीं. संगीत क्षेत्र में आशीष मिश्रा और संतोष कुमार की प्रस्तुति ने भी माहौल को सुरमयी बना दिया. आयोजन में विशिष्ट कलाकारों को सम्मानित किया गया। संस्था ‘छोटा सा प्रयास’ के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. अंत में घोषणा की गयी कि 14 और 15 जून को 1100 पौधे वितरित किए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है