Home बिहार पटना पटना में डंफर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, मेला में झूला लगाने जा रहे थे नीतीश और अनवर…

पटना में डंफर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, मेला में झूला लगाने जा रहे थे नीतीश और अनवर…

0
पटना में डंफर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, मेला में झूला लगाने जा रहे थे नीतीश और अनवर…

Patna Road Accident: पटना में तेज रफ्तार डंफर ने बाइक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर हीं मृत्यु हो गई. घटना पटना-औरंगाबाद एनएच 139 स्थित जलपुरा गांव के पास की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद चालक डंफर लेकर फरार हो गया. मृतकों की पहचान बिहटा थाना के कंचनपुर निवासी अनवर अंसारी (51 वर्ष) और नीतीश कुमार (23 वर्ष) के रूप में की गई है.

घटना की सूचना जैसे ग्रामीणों को मिली सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ से कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. इसके बाद नगर थाना को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पॉलीटेक्निक की छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर की आत्महत्या, सेमेस्टर में लगा था बैक, पुलिस मामले की जांच में जुटी…

झूला का व्यवसाय कर चलाता था घर

अनवर झूला का व्यवसाय कर अपना जीविकोपार्जन चलाया करता था. वह जगह जगह मेला बाजार में झूला लगाया करता था. रविवार को वह अपने साथी नीतीश के साथ सावन महीने में लगे मेले में झूला लगाने अमझर जा रहा था. अभी वह जलपुरा पहुंचा हीं था कि तेज रफ्तार से आ रहा डंफर ने अपने में चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर हीं दोनों की मौत हो गई.

पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस का कहना है कि कंचनपुर निवासी अनवर अंसारी एवं नीतीश कुमार हसनपुरा प्रखंड के अमझर मेला जाने के क्रम में जलपुरा गांव के पास डंफर और बाइक में हुई आमने सामने टक्कर में मौत हो है. अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दी गई है.

Saryu Roy ने थामा JDU पार्टी का दामन, पटना में ग्रहण की सदस्यता 

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version