Home बिहार पटना साधना के सिर सजा मिस मगध महिला का ताज

साधना के सिर सजा मिस मगध महिला का ताज

0
साधना के सिर सजा मिस मगध महिला का ताज

मगध महिला कॉलेज में फाइनल इयर की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन

संवाददाता,पटना

मगध महिला कॉलेज में फाइनल इयर की छात्राओं के लिए रंगारंग विदाई समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मिस मगध महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम निवर्तमान छात्राओं की यात्रा का एक भव्य उत्सव था, जिसमें प्रदर्शन, सौहार्द और यादगार पलों की झलक देखने को मिली.

मिस मगध महिला प्रतियोगिता में तीन राउंड शामिल था जिसमें छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया. पहले राउंड में 21 विभागों से 21 छात्राओं ने भाग लिया. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद दूसरे राउंड में पांच छात्राएं और तीसरे राउंड में तीन छात्राएं विजेता बनीं. मिस मगध महिला के रूप में राजनीति विज्ञान से साधना, इतिहास विभाग से नूपुर सिन्हा को प्रथम रनर अप, दर्शनशास्त्र से फखेरा हसन को द्वितीय रनर अप, गृह विज्ञान से रात रानी को मिस इंटेलेक्चुअल और अंग्रेजी से पल्लवी सिन्हा को मिस पर्सनालिटी के रूप में घोषित किया गया.

समारोह की शुरुआत प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी और स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ अर्चना जायसवाल ने की. प्राचार्या ने मिस मगध महिला प्रतियोगिता के लिए जज प्रो पुष्पलता कुमारी, डॉ. पुष्पांजलि खरे और डॉ. सुचिता अर्पण का स्वागत किया. सहायक सांस्कृतिक सचिव अनुभी प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version