बिहार के सीवान में बीच बाजार तलवार से तीन लोगों को काटा, ट्रिपल मर्डर की पूरी कहानी जानिए
Siwan Triple Murder: बिहार के सीवान में तलवार से पांच लोगों पर हमला कर दिया गया जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है. थानेदार सस्पेंड किए गए.
Siwan Triple Murder: बिहार के सीवान में तीन लोगों को बीच बाजार में तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया. भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार की देर शाम को यह घटना हुई. आपसी वर्चस्व में तीन युवकों की हत्या कर दी गयी. दो लोगों की हालत गंभीर है जबकि दो लोग लापता हैं. वहीं इलाके में तनाव की स्थिति है. घटना के बाद दुकानें बंद कर ली गयी. जानकारी मिली है कि इस घटना की स्क्रिप्ट तीन दिन पहले ही लिखी जा चुकी थी.
मृतकों में पूर्व मुखिया का बेटा भी शामिल
मृतकों में कौड़िया वैश्य टोली के मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के इकलौते बेटे रोहित और राजनारायण सिंह के बेटे कन्हैया सिंह शामिल हैं. रौशन और करण गंभीर रूप से जख्मी हैं. उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ALSO READ: पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, आधी रात को अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर भागे बदमाश
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, शुक्रवार की शाम को क्या हुआ…
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शुक्रवार की शाम करीब 4.30 बजे बाइक और स्कॉर्पियो सवार लोग फरसा, तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर मलमलिया चौक पहुंच गए और वहीं पर मुन्ना सिंह की हत्या कर दी. इसके बाद मलमलिया-मसरक रेलवे ओवरब्रिज की दूसरी ओर स्थित कौड़िया वसंती के पास रोहित और कन्हैया सिंह को मौत के घाट उतारा. जिससे पूरे इलाके में तनाव हो गया. दुकानें बंद हो गयी. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरों की एक बाइक में आग लगा दी.
एक दिन पहले ही थाने में दर्ज हुआ था केस
सूत्र बताते हैं कि पुराने आपसी विवाद में ये घटना हुई. मृत कन्हैया सिंह ने गुरुवार को ही सात लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज कराया था. चर्चा है कि इस मुकदमा के दर्ज कराए जाने पर आरोपी पक्ष ने बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना डाली थी. कुछ लोगों का कहना है कि समझौता करने के नाम पर उन युवकों को मलमलिया बाजार बुला लिया गया था.
पहले ही लिखी जा चुकी थी स्क्रिप्ट
चर्चा है इस हत्याकांड की स्क्रिट तीन दिन पहले ही लिखी जा चुकी थी. मुख्य आरोपी शराब का धंधेबाज बताया जाता है. बताया जाता है कि घटना की शाम दो दर्जन से अधिक लोग गोलबंद होकर आए और इन लोगों पर टूट पड़े. तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि चार लोग जख्मी हुए हैं.
थानाध्यक्ष सस्पेंड
वहीं पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस घटना के करीब घंटे भर बाद मौके पर पहुंची. लोगों ने पुलिस के विरोध में नारेबाजी भी की. एसडीपीओ और एसपी भी मौके पर आए. घटना की पूरी जानकारी ली.डीआइजी सारण निलेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से भगवानपुर हाट के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को सस्पेंड कर दिया. एसपी मनोज कुमार ने कहा कि पूर्व के आपसी रंजिश में तीन लोगों की हत्या हुई है. घटना की जांच की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
(सीवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)